भोपाल ब्यूरो। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची अगले माह के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को दी। श्री तोमर ने यहां जम्बूरी मैदान में आगामी 25 सितंबर को होने जा रहे पार्टी महाकुंभ के लिए भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में उक्ताशय के संकेत दिए। प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा कांग्रेस के युवा नेता श्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताए जाने संबंधी सवाल के जवाब में श्री तोमर ने प्रधानमंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी एक दल का नहीं होता। प्रधानमंत्री को दलगत राजनीति से उपर उठ कर बात करना चाहिए।
महाकुंभ 25 को
चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा आगामी 25 सितंबर को जम्बूरी मैदान भोपाल में अपने कार्यकर्ताओं का महाकंुभ करने जा रही है। इसके बहाने सभी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर चुनाव में दिलो जान से जुटने का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश भाजपा इससे पहले भी इसी मैदान पर इस तरह के आयोजन कर चुकी है। महाकुंभ की तैयारियां जोर.शोर से की जा रही है। इसी कडी में रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जबंूरी मैदान में भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, श्री कैलाश जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री अरविंद मेनन,प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी व सांसद अनिल माधव दवे, रघुनंदन शर्मा, विजेश लूनावत, कार्यालय मंत्री आलोक संजर आदि मौजूद थे।
चलेगी स्पेशल टेन
महाकुंभ के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 15 विशेष टेन चलाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश भाजपा ने रेल प्रशासन को आवेदन दिया है साथ ही तमाम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,यह टेनें महाकौशल, विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र से 24 सितंबर की शाम को चल कर अगले दिन सुबह तक भोपाल पहंुचेंगी।करीब बीस बोगियों वाली प्रत्येक टेन में पांच से छह हजार कार्यकर्ता बैठ सकेंगे। इनके अलावा करीब पांच हजार बसों का भी इंतजाम किया गया है। बताया जाता है कि पार्टी ने आचार संहिता के मद्देनजर पहले ही इन बसों के लिए परमिट ले लिए हैं। पार्टी ने करीब दस लाख कार्यकर्ताओं को महाकुंभ में लाने का लक्ष्य तय किया है। इन्हंे राजधानी लाने के बाद इन्हीं साधनों से वापस उनके गृह क्षेत्र में भी सकुशल भेजा जाएगा। इनके अलावा टिकट के दावेदार व कुछ अन्य नेता भी अपने निजी वाहनों से कार्यकर्ताओं को लाएंगे। तय यह किया गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र से दस.दस लोगो के साथ एक पालक व संयोजक भी इस महाकुंभ में शामिल हो। प्रदेश के सभी 51 जिलों में करीब 53 हजार मतदान केंद्र हैं।
...................................................
शिवराज को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
भोपाल, ब्यूरो। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को छतरपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह युवक स्वयं को राष्टीय स्वयं सेवक संघ का पदाधिकारी बता रहा है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, छतरपुर निवासी जयकुमार आत्मज मुन्नालाल कुशवाहा, ने गत पांच सितंबर को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्थानीय अधिकारियों को एसएमएस कर श्री चैहान को जान से मार देने की धमकी दी थी। पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सका। बताया जाता है कि आरोपी का जमीन को लेकर अपने चाचा राममिलन कुशवाह से विवाद चल रहा है और अपने चाचा को अपराधिक मामले में फंसवाने के इरादे से उसने उक्त गंभीर साजिश रची। आरोपी ने जमीनी दस्तावेजों के आधार पर अपने चाचा के नाम से आइडिया कंपनी की सिम खरीदी और फिर इसी सिम से गत चार.पांच सितंबर की दरम्यानी रात स्थानीय अधिकारियों को एसएमएस कर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को गोली मारने का धमकी दी। एसएमएस की सूचना पुलिस अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय को भी दी। इसके बाद यात्रा के दौरान और सुरक्षा बढाई गई। पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पडताल की तो जयकुमार की करतूत का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे बीती रात उसके निवास से धरदबोचा। आरोपी से पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि जयकुमार पूर्व में आरएसएस से जुडा रहा है। हालांकि वह अभी भी स्वयं को संघ का पदाधिकारी ही बता रहा है।
.......................
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल स्तर तक विस्तार होगा
भोपाल। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल स्तर तक विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा मोर्चा विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलनों का भी आयोजन करेगी। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख ने प्रदेश भर में करीब सौ सम्मेलन करने की योजना बनाई है। पार्टी सू़त्रों के मुताबिक इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेताओं को बुलाया जाएगा । इनमें सर्व श्री शहनवाज खान, आरिफ बेग, मुख्तार अब्बास नकवी, राशिद खान,सलीम कुरैशी, उस्मान पटेल, गुलरेज शेख, मुजीब वाहिद कुरैशी व सुश्री नजमा हेपतुल्ला आदि शामिल हैं।
................................
रविवार, 8 सितंबर 2013
भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में
Lainnya dari मध्यप्रदेश समाचार

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 6:10 am Kategori: मध्यप्रदेश समाचार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Entri Populer
-
नई दिल्ली । दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को नपुंसक बनाने यानि बधिया करने संबंधी कांग्रेस के प्रस्ताव के बाद इस मामले में नई बहस शुरु हो गई ह...
-
राजकुमार अवस्थी , भोपाल/ सरकार द्वारा देह व्यापार के कारोबार में लिप्त समाजों के उत्थानों के लिए करोड़ों की राशि हर वर्ष खर्च की जाती है, ल...
-
ईरान ने कहा है कि उसने एक बंदर को अंतरिक्ष भेजने में सफलता प्राप्त की है. ईरानी रक्षा मंत्रालय के अनुसार बंदर को पिशगाम रॉकेट पर 120 किल...
-
श्री हनुमान महायोगी और साधक हैं। श्री हनुमान के चरित्र के ये गुण संकल्प, एकाग्रता, ध्यान व साधना के सूत्रों से जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने...
-
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया। मातोश्री के बाहर आकर डॉक्टरों ने बताया कि बाल ठाकरे क...
-
भोपाल। गोंड भारत की एक प्रमुख जनजाति हैं। ये भारत के कटि प्रदेश - विंध्य-पर्वत, सतपुड़ा पठार, छत्तीसगढ़ के समीप मैदान में दक्षिण तथा दक्...
-
नीति शास्त्र में कलंक को काजल से भी अधिक काला और पाप को धरती से भी अधिक भारी बताया गया है । जो लोग यह बात सही नहीं मानते उनके लिए ग्वालियर ...
-
शुक्रवार, 4 जनवरी, पाकिस्तान से मिल रही खबरों के अनुसार मियाँदाद दिल्ली में होने वाले मैच को देखने के लिए अब नहीं आएंगे. ...
-
भोपाल।राज्य शासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकारी कार्यक्रम के अलावा निजी संस्था, संगठन (एन.जी.ओ.) या व्यक्तियों द्वारा आयोजित समारोह ...
-
भोपाल 11 august २०१३। दिग्विजय शासनकाल में मंत्री रहे छतरपुर जिले के निर्दलीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।...
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें