शुक्रवार, 4 जनवरी,पाकिस्तान से मिल रही खबरों के अनुसार मियाँदाद दिल्ली में होने वाले मैच को देखने के लिए अब नहीं आएंगे.

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने मियाँदाद को वीज़ा दिए जाने पर सरकार की आलोचना की थी.
मियाँदाद के बेटे की शादी दाऊद इब्राहिम की बेटी से हुई है और इसी रिश्ते को लेकर उनका भारत में विरोध हो रहा था.
दाऊद से रिश्ता
बीजेपी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा था, "ये देश क्रिकेट से प्यार करता है लेकिन आतंकवादियों से नहीं. दाऊद इब्राहिम ने भारत में कई चरमपंथी हमलों को अंजाम दिया है. इसलिए भारत को दाऊद के किसी भी रिश्तेदार को देश के अंदर आने नहीं देना चाहिए."
मियाँदाद के बेटे जुनैद का निकाह दाऊद की बेटी महरूख़ से हुआ है.
इससे पहले भारत के विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियाँदाद को वीज़ा दिए जाने के फ़ैसले का बचाव करते हुए कहा था कि इसमें पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है.
ख़ुर्शीद ने बंगलौर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "ये गृह मंत्रालय और सरकार का फ़ैसला है. किन परिस्थितियों में इजाज़त दी गई ये सरकार का अंदरूनी मामला है."
उधर इस मसले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा है, "वह एक जाने-माने क्रिकेटर हैं. उनके वीज़ा एप्लिकेशन के सभी काग़ज़ात सही थे और इसीलिए सरकार ने उन्हें वीज़ा देने का फ़ैसला किया."
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें