sponsor

रविवार, 3 फ़रवरी 2013

ईरान ने 'सफलतापूर्वक बंदर को अंतरिक्ष भेजा'


ईरान ने कहा है कि उसने एक बंदर को अंतरिक्ष भेजने में सफलता प्राप्त की है.
ईरानी रक्षा मंत्रालय के अनुसार बंदर को पिशगाम रॉकेट पर 120 किलोमीटर की ऊँचाई तक ले जाया गया और फिर उसे सुरक्षित वापस धरती पर लाया गया.

पश्चिमी देशों ने ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर चिंता जताई है. उन्हें लगता है कि ईरान अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम का इस्तेमाल दूर तक जाने वाली मिसाईलों के विकास के लिए कर रहा है.ईरान के सरकारी टीवी स्टेशन पर बंदर की तस्वीरें दिखाई गई हैं. तस्वीरों में रॉकेट के भीतर जाने से पहले बंदर को सुरक्षित बंधे हुए दिखाया गया है.
इन मिसाइलों में आणविक हथियार ले जाने की क्षमता है. उधर ईरान का कहना है कि उसका नाभकीय कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यक्रमों के लिए है.

कछुआ और कीड़े

उपग्रह तकनीक के जानकार पैट नॉरिस ने बीबीसी को बताया कि ईरान का एक बंदर को अंतरिक्ष भेजना उनकी पहले की उपलब्धियों में बहुत इज़ाफा नहीं करता.
लेकिन नॉरिस के मुताबिक बंदर का धरती पर बिना किसी चोट के वापस आ जाना दिखाता है कि रॉकेट की रफ्तार बहुत ज्यादा नहीं थी.
वर्ष 2010 में ईरान ने एक चूहे, कछुए और कीड़ों को अंतरिक्ष भेजा था लेकिन 2011 में बंदर को अंतरिक्ष भेजने का मिशन असफल हो गया था.
राष्ट्रपति महमूद अहमदिनिजाद ने वर्ष 2010 में घोषणा की थी कि उनके देश की योजना है कि 2019 में एक व्यक्ति को अंतरिक्ष भेजा जाए.
ईरान ने 2009 में देश में बने उपग्रह को पहली बार अंतरिक्ष भेजा था.

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 9:54 am Kategori:

Entri Populer