sponsor

सोमवार, 12 नवंबर 2012

एंटविसल के बाद अब बीबीसी में आगे क्या?



बीबीसी के महानिदेशक जॉर्ज एंटविसल के अचानक इस्तीफ़े के बाद इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति...
बीबीसी के महानिदेशक जॉर्ज एंटविसल ने न्यूज़नाइट कार्यक्रम में बाल यौन शोषण के बारे में रिपोर्ट के प्रसारण की पृष्ठभूमि में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
 जॉर्ज एंटविसल ने कहा कि जब उन्हें बीबीसी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था, उन्हें भरोसा था कि बीबीसी के न्यासियों ने इस पद के लिए सर्वोत्तम उम्मीदवार का चयन किया है जो भावी अवसरों और चुनौतियों से निपटने के लिए सही व्यक्ति है.
उन्होंने कहा, ''बहरहाल बीते कुछ हफ्तों के तमाम अप्रत्याशित घटनाक्रम ने मुझे इस निष्कर्ष पर पहुंचाया कि बीबीसी को एक नया मुखिया नियुक्त करना चाहिए.''
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में, भले ही अल्प अवधि के लिए बीबीसी का महानिदेशक बनना, एक बड़ा सम्मान है.
जॉर्ज एंटविसल ने कहा, ''मीडिया में अच्छी तरह से कवर हुए कई मुद्दों पर लोगों की चिंताएं हैं जिन्हें समझा जा सकता है, मुझे भरोसा है कि समीक्षा की प्रक्रिया में उन पर ध्यान दिया जाएगा. हमें इस तथ्य को नहीं भुलाना चाहिए कि बीबीसी के पास ऐसे लोगों की भरमार है जिनमें बड़ी प्रतिभा और उच्च श्रेणी की ईमानदारी है.''
उन्होंने कहा, ''यही वो चीज है जो इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रसारक बनाए रखेगी.''

गलत निशानदेही

मार्गरेट थैचर के नेतृत्व के दौरान लॉर्ड मैकएल्पाइन टोरी पार्टी के कोषाध्यक्ष थे और एक पीड़ित स्टीव मैसहेम ने उनसे ये कहने के बाद माफी मांगी थी कि लॉर्ड मैकएल्पाइन ने उनका उत्पीड़न नहीं किया था.
स्टीव मैसहेम ने 1990 के दशक में कहा था कि पुलिस ने उन्हें उस व्यक्ति की तस्वीर दिखाई थी जिसने उनका कथित शोषण किया था, लेकिन उन्होंने गलत कहा कि ये व्यक्ति लॉर्ड मैकएल्पाइन हैं.
बीबीसी ने न्यूज़नाइट की पड़ताल 'फौरन रोकने' का आदेश दिया था ताकि संपादकीय नजरिए से इसका मूल्यांकन किया जा सके.
अपनी रवानगी से पहले जॉर्ज एंटविसल ने बीबीसी स्कॉटलैंड के निदेशक केन मैक्क्वारी को इस रिपोर्ट का जिम्मा सौंपा था कि न्यूज़नाइट की पड़ताल का क्या हुआ.
इतना ही नहीं, बीबीसी ने एक वरिष्ठ न्यूज़ एग्ज़ीक्यूटिव को शुक्रवार रात प्रसारित होने वाले न्यूज़नाइट की 'देखरेख' का आदेश दिया था जिसमें प्रसारण के दौरान माफी मांगी गई थी.
इस तथ्य के आलोक में, कि महानिदेशक, एडिटर-इन-चीफ भी होता है और सभी सामग्री के लिए अंतिम रूप से जिम्मेदार होता है, और शुक्रवार 2 नवम्बर को न्यूज़नाइट में प्रसारित सामग्री पत्रकारिता के मापदंडों के हिसाब से अस्वीकार्य है, मैंने तय किया है कि महानिदेशक के पद से इस्तीफा देना सम्मानजनक होगा."
                                                                  जॉर्ज एंटविसल
 news  from BBC  hindi news  with courtsey





ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 1:24 am Kategori:

Entri Populer