sponsor

सोमवार, 12 नवंबर 2012

गडकरी की कुर्सी हिलाने वाले हैं मोदी!

नई दिल्‍ली. बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ लग रहे आरोपों पर आरएसएस ने परोक्ष तौर पर उनका बचाव करते हुए गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आरएसएस के वरिष्‍ठ नेता एम जी वैद्य ने गडकरी के खिलाफ अभियान के लिए मोदी को जिम्‍मेदार ठहराया है। वैद्य ने अपने ब्‍लॉग में कहा है कि हाल में गडकरी के खिलाफ हुए 'एक्‍सपोज' में मोदी का हाथ हो सकता है। वैद्य के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि मोदी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि गडकरी उन्हें यह हसरत पूरी नहीं होने देंगे इसलिए वह राम जेठमलानी का इस्‍तेमाल कर रहे हों। 

बाद में वैद्य ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'जेठमलानी ने गडकरी के इस्‍तीफे की मांग की है और मोदी को पीएम के तौर पर प्रोजेक्‍ट किए जाने की वकालत की है। ऐसे में गडकरी के खिलाफ अभियान के मामले में शक की सूई मोदी की ओर घूमती है।' हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा है कि यह उनका निजी विचार है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 1:13 am Kategori:

Entri Populer