शिकागो,10 नवंबर,/ दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क माने जाने वाले अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सामने रो पड़े.
ऐसा उस समय हुआ, जब ओबामा चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा कर रहे थे जिनकी कड़ी मेहनत से वे दोबारा अमरीका के राष्ट्रपति बने हैं.जैसे ही बराक ओबामा की आंखों से आंसू छलके तो उनके एक शीर्ष सलाहकार ने कहा, 'बराक, शांत हो जाओ.'
फिर भी ओबामा को खुद को संभालने में कुछ वक्त लगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, ''मुझे आप सभी पर गर्व है.''
ओबामा ने अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए कहा कि मित्रों, आप जहां भी हैं, किसी भी राज्य में हैं, किसी भी पद पर हैं, आप चाहे सरकारी क्षेत्र में हैं या निजी क्षेत्र में, बेहतरीन काम कर रहे हैं.
बराक ओबामा चार साल पहले अमरीका के पहले काले राष्ट्रपति बने थे और इस बार दोबारा जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है. दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बराक ओबामा ने अपनी जीत के भाषण में कहा था कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. from BBC news
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें