sponsor

गुरुवार, 1 नवंबर 2012

टी20 मैच से होगी पाक के भारत दौरे की शुरुआत

मुंबई, एजेंसी
//गृह मंत्रालय के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आगामी भारत दौरे को स्वीकृति दिए जाने के एक दिन बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की जिसकी शुरुआत बेंगलूर में 25 दिसंबर को ट्वंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी पाकिस्तानी टीम 22 दिसंबर को बेंगलूर पहुंचेगी और अपने अभियान की शुरुआत मेजबान टीम के खिलाफ 25 दिसंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगी। मेहमान टीम इसके बाद 27 दिसंबर को अहमदाबाद में दूसरा टी20 मैच खेलेगी जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार दूसरा वनडे कोलकाता में तीन जनवरी जबकि तीसरा और अंतिम वनडे छह जनवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।
दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों ने 2007 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध टूट गए थे।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 6:08 am Kategori:

Entri Populer