sponsor

गुरुवार, 1 नवंबर 2012

मप्र के कर्मचारियों को भी अब 72% डीए


भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को एक नवम्बर से सात प्रतिशत महँगाई भत्ता देने की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य के कर्मचारी महंगाई भत्ते के मामले में अब केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष हो गए हैं। इन्हें अब 72 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले राज्य शासन ने गत 15 अगस्त को अपने कर्मचारियों को सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की सौगात दी थी। नया भत्ता एक नवंबर से देय होगा।
श्री चौहान ने यह घोषणा आज यहाँ वल्लभ उद्यान में प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज घोषित महँगाई भत्ता पेंशनरों, अध्यापकों और पंचायतकर्मियों को भी दिया जायेगा। दैनिक वेतन भोगियों के लिये भी सेवा नियम जल्दी ही बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी के मन में यह भावना हो कि यह मेरा प्रदेश है और इसके लिये मैं अपने हिस्से का काम बेहतर तरीके से करूँगा। हम सब मिलकर टीम मध्यप्रदेश है जो मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनायेगी।


ads

Entri Populer