सुकमा। जिले के धुर नक्सल प्रभावित किस्टाराम क्षेत्र में 100 से अधिक नक्सलियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम किया। इसमें सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रायपुर ले जाया गया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उस एंटी लैंडमाइंस व्हीकल को उड़ा दिया, जिस पर जवान सवार थे।
जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर सीआरपीएफ 212 बटालियन के 11 जवान एमपीव्ही माइंस प्रोटेक्टिंग व्हीकल पर सवार होकर किस्टाराम से पलौदी जा रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे किस्टाराम व पलौदी के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर वाहन को उड़ा दिया।
शहीद जवानों के नाम व गृह राज्य
हेड कांस्टेबल लक्ष्मण- अलवर राजस्थान
आरक्षक शोभित कुमार शर्मा- गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
आरक्षक-मनोरंजन लेंका- पुरी ओडिसा
आरक्षक अजय कुमार यादव- मुंगेर बिहार
आरक्षक धर्मेद्र सिंह -मऊ उत्तरप्रदेश
आरक्षक मनोज सिंह-बलिया उत्तरप्रदेश
आरक्षक चंद्रा एचएस- हासन कनार्टक
आरक्षक जितेंद्र सिंह-भिंड मध्यप्रदेश
घायल जवानों के नाम- मदन कुमार, राजेश कुमार
मंडला और बालाघाट में भी अलर्ट
हमले के बाद मंडला और बालाघाट में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस हमले में मुरैना जिले के एएसआई रामकृष्ण सिंह तोमर और भिंड के आरक्षक जितेंद्र सिंह शहीद हुए हैं। ये सीआरपीएफ की 212 वीं बटालियन के सदस्य थे। तोमर तरासम और जितेंद्र सिंह चतुर्वेदी गांव के निवासी थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें