sponsor

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

मलेशिया पर चढ़ा 'रजनीकांत का बुखार'

65 साल के दक्षिण भारतीय सुपरस्टार  रजनीकांत का जादू ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसा ही एक देश है मलेशिया। रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कबाली' की शूटिंग के सिलसिले में मलेशिया में है। रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की मौजूदगी से मलेशिया में उनके फैंस पर दीवानगी सी छाई हुई है।

बता दें कि मलेशिया तमिल सिनेमा के लिए सबसे बड़ा ओवरसीज मार्केट है। क्योंकि यहां बड़ी संख्या में तमिल समुदाय के लोग रहते है। इस कारण वहां रजनीकांत के फैन्स की संख्या भी काफी हैं।

रजनीकांत मलेशिया में एक महीने की शूटिंग के लिए गए हुए हैं। इस दौरान वो जहां भी जा रहे हैं, वहां उन्हें फैंस के हुजूम का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मलेशिया की सरकार उन्हें 'दातुक (नाइटहुड/शूरवीर की पदवी)' टाइटल दे सकता है। मलक्का के गवर्नर मोहम्मद खलील याकूब भी रजनीकांत के बड़े फैन हैं। उन्होंने मलेशिया की सरकार से यह सम्मान रजनीकांत को देने के लिए आग्रह भी किया है।

कुछ साल पहले मलेशियाई सरकार ने यह सम्मान (दातुक) बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को दिया था। जिन्होंने मलेशिया में डॉन और डॉन-2 की शूटिंग की थी। इस बात की भी खूब चर्चा है, कि रजनीकांत मलेशिया के प्रधानमंत्री से भी 'कबाली' की शूटिंग के दौरान मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है, रजनीकांत की पिछली फिल्म लिंगा ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जो कि उनकी दूसरी फिल्मों की तुलना में औसत से काफ़ी नीचे मानी गई। लेकिन डायरेक्टर पा रंजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कबाली' में रजनीकांत एक बार फिर खुद को न्यू एज दर्शकों के हिसाब से तैयार कर रहे हैं।

रजनीकांत 'कबाली' फिल्म में एक डॉन के किरदार में दिखाई देंगे जो अपनी बेटी को ढ़ूंढ़ने के लिए रिटायरमेंट लेता है। बेटी को विरोधी गैंग अगवा कर लेता है। इस फिल्म में राधिका आप्टे उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। धंसिका उनकी बेटी का रोल निभा रही हैं। डायरेक्टर रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सुपरस्टार रजनीकांत की स्टीरियोटाइप इमेज को इस फिल्म के जरिREAD MORE
ए तोड़ना चाहते हैं

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 7:18 am Kategori:

Entri Populer