sponsor

रविवार, 11 अगस्त 2013

जब नाग पंचमी पर नाग-नागिन --------!

/दमोह11 august 2013। सावन के दिनों में सांपों के निकलने की घटना तो आम है लेकिन इसके साथ ही इनके प्रणय लीला के दुर्लभ दृश्य भी सावन के महीने में अक्सर देखने को मिलते हैं। मान्यता अनुसार जिस भी गांव में नाग नागिन के प्रणय के ऐसे दुर्लभ दृश्य देखने को मिलते हैं वहीं बारिश तो अच्छी होती ही है, साथ ही साथ फसल भी अच्छी होती है। तभी तो नाग नागिन की प्रणय लीला को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ता है। 
ऐसा ही एक नजारा पिछले दिनों भोपाल के पास स्थित दमोह में देखने को मिला, जहां करीब एक घंटे तक चली नाग नागिन की प्रणय लीला को मिली। जिले के बनवार क्षेत्र के पटना के समीपी पठार क्षेत्र में नाग-नागिन का एक जोड़ा प्रणयलीला में मस्त देखा गया। करीब एक घंटे तक दोनों में यह प्रणयलीला चलती रही।
यह जोड़ा कभी नृत्य की मुद्रा में आपस में मिलकर जमीन से चार से पांच फीट ऊपर उठकर अठखेलियां करता तो कुछ पल के लिए जमीन पर रेंगने लगता। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। गांव के लोग इस दुर्लभ नजारे को देखकर दंग रह गए।
कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग इस जोड़े को देखने के लिए मौके पर आ पहुंचे। देखते-देखते ही अचानक नाग-नागिन का यह जोड़ा सबकी आंखों से ओझल हो गया। ऐसी मान्यता है कि जब नाग-नागिन का जोड़ा साथ दिखे तो उस साल अच्छी बारिश के संकेत माने जाते है। From BHASKAR NEWS.COM WITH CORTSEY

ads

Entri Populer