sponsor

रविवार, 11 अगस्त 2013

पाक के दो हथियार, एके 47 और एके एंटोनी : शिवराज

भोपाल11 august 2013। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर किए गए हमले और रक्षा मंत्री के बयान पर कहा कि सोश्यल मीडिया सही कह रहा है कि पाक के दो हथियार हैं। एक एके-47 और रक्षा मंत्री एके एंटोनी। ऐसा लगता है कि एंटोनी पाकिस्तान के रक्षामंत्री हैं।
चौहान रविवार को भाजपा युवा मोर्चा और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मीडिया से उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकवादी से करना शर्मनाक है। उनकी तुलना तो सरदार पटेल और देश भक्तों से होनी चाहिए।

इससे पूर्व बैठक में तय किया गया है कि पार्टी के ५५ संगठनात्मक जिलों में वरिष्ठ नेता टिकट के लिए लिखित राय लेने जाएंगे। उनके साथ सहायक होगा। यह काम २५ अगस्त तक पूरा करना है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवाओं को भी लक्ष्य दिया गया है कि वे हर विधानसभा में एक हजार युवा मित्र बनाएं। From bhaskar news .com with courtsey

ads

Entri Populer