
चौहान रविवार को भाजपा युवा मोर्चा और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मीडिया से उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकवादी से करना शर्मनाक है। उनकी तुलना तो सरदार पटेल और देश भक्तों से होनी चाहिए।
इससे पूर्व बैठक में तय किया गया है कि पार्टी के ५५ संगठनात्मक जिलों में वरिष्ठ नेता टिकट के लिए लिखित राय लेने जाएंगे। उनके साथ सहायक होगा। यह काम २५ अगस्त तक पूरा करना है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवाओं को भी लक्ष्य दिया गया है कि वे हर विधानसभा में एक हजार युवा मित्र बनाएं। From bhaskar news .com with courtsey
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें