sponsor

सोमवार, 12 अगस्त 2013

श्रद्धाभाव से मनाया श्रावण सोमवार



 भोपाल 12 august 2013। श्रावण मास का तीसरा सोमवार राजधानी भोपाल में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर नागरिक कल्याण समिति की ओर से कमलापार्क नागा बाबा समाधि स्थल स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर में ज्योर्तिलिंगों की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया गया। वहीं समिति की ओर से शाहगंज स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर में भी बडी संख्या में श्रद्धालु पहंुचे व भगवान की पूजा अर्चना की। इस मौके पर समिति के संयोजक श्री चंद्रमोहन अग्रवाल,शाहगंज के ब्रह्मचारी 108 श्री विद्यानंद जी व सेवक लखनलाल ने भगवान से राजधानी की नर्मदा जल परियोजना को शीघ्र पूरा कर घर.घर में नर्मदा जल आपूर्ति शुरु करवाने व राजधानी भोपाल को देश की राजधानी बनवाने की कामना की। समिति संयोजक श्री अग्रवाल ने कहा कि देश की हृदयस्थली भोपाल को देश की राजधानी से बनाए जाने से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है। देश में छोटे.छोटे से गांव तक विकास की गंगा बहाने के लिए  सभी को एकजुटता के साथ काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें,समाजसेवी व जनप्रतिनिधि देश के विकास में अहम भूमिका अदा करें। श्री अग्रवाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे भोपाल को देश की राजधानी बनवाने के लिए भगवान से विशेष प्रार्थना करें।

ads

Entri Populer