sponsor

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

SC/ST एक्ट फैसले के खिलाफ प्रदर्शन दौरान कई राज्यों में हिंसा


अलीगढ़ के खैर कस्बे में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, अलीगढ़-पलवल मार्ग पर कई वाहनों में तोड़फोड़। 













मथुराः भारत बंद के समर्थन में उतरे लोग।
















जयपुरः प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जुटे लोग। 












अहमदाबादः भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग। 
















गाजियाबादः गोशाला के पास प्रदर्शनकारियों ने बाइक में लगाई आग। 












बिहार के दरभंगा में बंद का व्यापक असर। 














राजस्थान के बाड़मेर में भारत बंद पर प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग। 













भारत बंदः विरोध प्रदर्शनों के कारण दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भारी जाम। 












मेरठः हिंसक हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग। 













दिल्लीः वजीराबाद रोड पर लोनी गोलचक्कर के पास जमा प्रदर्शनकारी।













भारत बंद पर हरियाणा के पलवल में भारी संख्या में प्रदर्शन करती महिलाएं. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बस में आग लगाई। पुलिस चौकी फूंकने की कोशिश, फायरिंग की खबर। 









भारत बंदः पंजाब के पटियाला में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन।










भारत बंद के दौरान हापुड़ में दलितों का उग्र प्रदर्शन, पेट्रोल पंप, बसों में की तोड़फोड़, जिला जज के आवास के बाहर लगा अड्रेस बोर्ड भी फाड़ा,मार्केट में भी अधिकांश दुकानों में की तोड़फोड़।  









पंजाब: बठिंडा में प्रदर्शनकारियों द्वारा बाजारों को जबरन बंद करवाए जाने की सूचना। डंडे लेकर बाजारों में उतरे प्रदर्शनकारी।  गाजियाबाद: लोनी में SC-ST समाज के लोगों ने जगह-जगह जाम लगाया। 













फिरोजपुर-फाजिल्का रेल ट्रैक को प्रदर्शकारियों ने किया जाम। महाराष्ट्र के नंदुबार के शहादा-पाडदला में बस पर पथराव.  बिहार के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन। बंद के आह्वान के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं निलंबित रखने का फैसला किया है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 1:03 am Kategori:

Entri Populer