sponsor

शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

आसाराम की तबियत बिगड़ी, नहीं करेंगे समर्पण



भोपाल,30 august एजेंसीएक नाबालिग लड़की के कथित यौन शोषण के आरोप में फंसे धर्मगुरु आसाराम बापू अचानक स्वास्थ्य खराब होने की वजह से शुक्रवार को जोधपुर जाकर पुलिस के सामने समर्पण नहीं करेंगे।


आसाराम के पुत्र नारायण सांई ने गांधीनगर स्थित आसाराम आश्रम पर संवाददाताओं को बताया कि तबियत अचानक खराब होने की वजह से उनके पिता आज जोधपुर नहीं जा सकेंगे। आज के लिए उनकी विमान की टिकट आ चुकी थी, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से वह नहीं जा सके।
उन्होंने कहा कि जोधपुर पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण में वह (आसाराम) पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं। यह पूछने पर कि तबियत खराब होने पर क्या चिकित्सकों का इलाज चल रहा है, उन्होंने बताया कि आसाराम अंग्रेजी दवाएं नहीं लेते हैं, उनका इलाज वैद्यराज करते हैं और पंचकर्म चिकित्सा के लिए उन्हें बुलाया गया है।
कई बार पूछने पर भी उन्होंने यह नहीं बताया कि आसाराम को क्या बीमारी है। बदले हुए हालात में आसाराम अब जोधपुर कब जाएंगे, इस सवाल के जवाब में नारायण सांई मौन साध गए और संवाददाता सम्मेलन से उठकर चले गए।
उन्होंने यह भी दावा किया कि इस प्रकरण से लगे मानसिक और भावनात्मक आघात की वजह से उनके (नारायण सांई) ससुर देव किशनानी का गत बुधवार ह्रदयाघात से निधन हो गया। दिवंगत देव किशनानी यहां आसाराम आश्रम के संचालक भी थे। उन्होंने आसाराम के समर्थकों का भी आह्वान किया कि वे सभी धैर्य बनाए रखें।
उल्लेखनीय है कि आसाराम एवं उनके पुत्र नारायण सांई कल सुबह यहां देव किशनानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सूरत से यहां आए थे।


ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 2:59 am Kategori:

Entri Populer