सोमवार, 15 अप्रैल, 2013
समाजवादी नेता निकोलस मेडुरो ने एक कड़े मुकाबले में क्लिक करेंवेनेजुएला के राष्ट्रपति का क्लिक करेंचुनावजीत लिया है.
मेडुरो को 50.7 फ़ीसदी और विपक्ष के उम्मीदवार हेनरिक कैपरिल्स को 49.1 फ़ीसदी वोट मिले.
इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा है कि नतीजे बदले नही
(वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति निकोलस माडुरो चुनावी अभियान के दौरान ड्रम बजाते हुए)
जा सकते हैं.धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कैपरिल्स ने वोटों की दोबारा गिनती कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रविवार को मतदान में तीन लाख से अधिक मामलों की जांच की जरूरत है.
संवैधानिक जीत
राष्ट्रपति निवास के बाहर खुशियां मानने के लिए जमा हुई भीड़ को संबोधित करते हुए मेडुरो ने कहा कि उनकी जीत कानूनी और संवैधानिक है.
"देश के लिए उन लोगों को भी मिलकर काम करना चाहिए जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया है."
निकोलस माडुरो, नव निर्वाचित राष्ट्रपति, वेनेजुएला
वेनेजुएला के झंडे के रंग के कपड़े पहने हुए मेडुरो ने कहा कि नतीजों ने यह दिखा दिया है कि ह्यूगो चावेज अपराजेय हैं और वे लड़ाई जीतते रहेंगे.
जीत के वाद मेडुरो के समर्थकों ने जहां जमकर आतिशबाजी की और कार के हार्न बजाए, वहीं विपक्ष समर्थकों ने बर्तन बजाए.
मेडुरो ने कहा कि उन्होंने कैपरिल्स से टेलीफोन पर बातचीत की है और वे नतीजों की समीक्षा की अनुमति देंगे.
उन्होंने देश के लिए उन लोगों से भी एक जुट होकर करने की अपील की,जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है.
मेडुरो ने बहुत कम मतों के अंतर से कैपरिल्स को हराया है. इसके पहले पिछले साल हुए चुनाव में क्लिक करेंह्यूगो चावेज ने कैपरिल्स को दस फ़ीसदी के अधिक के अंतर से हराया था. इस दौरान क़रीब 80 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था.
पिछले महीने की पांच तारीख को क्लिक करेंराष्ट्रपति ह्यूगो चावेज की मौत के बाद मुडुरो को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था.
मुडुरो 19 अप्रैल को शपथ लेंगे और वे इस पद पर जनवरी 2019 तक बने रहेंगे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें