sponsor

सोमवार, 15 अप्रैल 2013

मध्यप्रदेश लाये जायेंगे गुजरात के शेर


भोपाल15अप्रैल//
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात से एशियाई शेरों को मध्यप्रदेश के पालपुर कुनो अभ्यारण्य स्थानांतरित करने के फैसले का स्वागत किया है।
श्री चौहान ने कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में एशियाई शेरों को बसाने और उनके संरक्षण के समुचित प्रबंध किये गये हैं। मध्यप्रदेश के अभ्यारण्यों में वन्य जीवन सुरक्षित और संरक्षित है। उन्होने आशा व्यक्त की है कि नई बसाहट मिलने से शेरों की जनसंख्या में विस्तार होगा।
उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में स्थित पालपुर कुनो अभ्यारण्य में शेरों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार के अनुरूप स्वाभाविक बसाहट के अनुकूल वातावरण है।
मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल इन शेरों को पालपुर कुनो अभयारण्य में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।
ज्ञात हो कि उच्चतम न्यायालय ने एशियाई शेरों को गुजरात से मध्य प्रदेश के अभयारण्य में स्थानांतरित करने की अनुमति देते हुए कहा है कि यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है। उन्हें दूसरे घर की आवश्यकता है।
न्यायमूर्ति के एस राधा.ष्णन और न्यायमूर्ति चन्द्र मौलि कुमार प्रसाद की खंडपीठ ने अपने फैसले में शेरों का स्थानांतरण करने के लिए संबंधित वन्यजीव प्राधिकरणों को छह महीने का वक्त दिया है। इस समय गुजरात के गिर अभ्यारण्य में करीब चार सौ एशियाई शेर हैं।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 6:32 am Kategori:

Entri Populer