sponsor

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

रेप की घटनाएं 'इंडिया' में, 'भारत' में नहीं: भागवत


सिलचर(असम)। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और रेप जैसे मामलों पर विवादास्पद बयान दिया है। मोहन भागवत ने कहा है कि रेप जैसी घटनाएं गांवों की तुलना में शहरी इलाकों में ज्यादा होती है और इसकी वजह पश्चिमी सभ्यता का असर है। संघ प्रमुख ने कहा है कि रेप भारत में कम और इंडिया में ज्यादा होती है।
असम के सिलचर में एक समारोह में भागवत ने कहा कि आरएसएस रेप जैसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून का हिमायती है। भागवत ने कहा कि वो रेप जैसी घटनाओं के गुनहगारों को फांसी की सजा तक के हिमायती हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मोहन भागवत के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। जबकि सीपीएम नेता वृंदा करात ने भागवत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि इनको सोच बदलने की जरूरत है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 11:45 pm Kategori:

Entri Populer