sponsor

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

दिल्ली गैंगरेप केस: साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप केस में साकेत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट पर कोर्ट 5 जनवरी को संज्ञान लेगा।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तकरीबन 650 पेज की चार्जशीट पेश की है। इसमें 35 से 40 पेज में 16 दिसंबर की वारदात के बारे में विस्तार से लिखा गया है। इसके बाद पुलिस ने अपने इन्वेस्टिगेशन की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह बस की पहचान की गई। आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चार्जशीट में ये बताया है कि उनके पास इन आरोपियों के खिलाफ क्या क्या फिजीकल एविडेस है। इनकों साबित करने के लिए पुलिस ने जो भी फॉरेंसिक जांच कराए हैं उनकी इस चार्जशीट में शामिल है। इसमें सभी 6 आरोपियों के डीएनए टेस्ट का ब्यौरा है। चार्जशीट के मुताबिक सभी छह आरोपियों के डीएनए टेस्ट पॉजिटीव आए हैं। इसके अलावा पवन और विनय का कबूलनामा भी चार्जशीट में शामिल है।
चार्जशीट में पीड़ित के मौत के पहले के बयान को मुख्य बयान बनाया गया है। इसके अलावा उसके दोस्त को मुख्य गवाह बनाया गया है। चार्जशीट में गवाहों की लंबी चौड़ी लिस्ट है। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है। पुलिस ने कुल नौ धाराओं के तहत चार्जशीट तैयार की है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 4:22 am Kategori:

Entri Populer