सोमवार, 7 जनवरी, 2013

झामुमो नेता और सरकार में उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पार्टी का यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है और इस बारे में बीजेपी के नेताओं से कई बार बातचीत भी की गई है.
हालांकि अभी झामुमो ने राज्यपाल के पास समर्थन वापसी का पत्र नहीं भेजा है इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी और झामुमो के बीच सुलह भी हो सकती है.उल्लेखनीय है कि झामुमो बार-बार नेतृत्व परिवर्तन की मांग करती रही है और कहती रही है कि झामुमो को सरकार के नेतृत्व का मौका दिया जाए.
झारखंड में 82 सदस्यों की विधानसभा में जिसमें झामुमो और बीजेपी दोनों के पास 18-18 विधायक हैं.इसके अलावा छोटे छोटे दलों के पास कुछ सीटें हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शिबू सोरेन से भी मुलाक़ात की थी लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता ही गया है.
झामुमो का आरोप है कि जब उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया था तो तय हुआ था कि आधे समय बीजेपी और आधे समय झामुमो सरकार का नेतृत्व करेगी लेकिन अब बीजेपी अपना वादा पूरा नहीं कर रही है.
बीजेपी का कहना है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें