sponsor

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

राजकोट वन डे: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी स्कोर

राजकोट। राजकोट में आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज धोनी की टीम के सामने लगातार नीचे होते ग्राफ पर ब्रेक लगाने का चैलेंज होगा।
गौरतलब है कि सौराष्ट्र के लिए रणजी मैच में जबरदस्त तिहरा शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा प्लेइंग 11 में शामिल नहीं है। शमी अहमद नहीं खेल रहे हैं। शमी की जगह अशोक डिंडा को मौका दिया गया है। आज के मैच में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे धोनी के अलावा गंभीर, रहाने और कोहली पर बड़ा दारोमदार होगा।इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 4-0 से रौंदा है, लेकिन पांच वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया के सामने जीत का फॉर्मूला साफ है। बल्लेबाजों को बुरे दौर से निकलकर रन बनाने होंगे और इस वजह से पहले चार नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले मुंबई के अजिंक्ये रहाणे, दिल्ली के अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर, दिल्ली के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब के ऑलराउंडर युवराज सिंह पर अहम दारोमदार होगा।
गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए दिल्ली के ईशांत शर्मा, यूपी के भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और तमिलनाडु के आर अश्विन मोर्चा संभालेंगे जबकि पांचवे गेंदबाज की भूमिका रविंद्र जडेजा की होगी। दूसरी ओर अगर इंग्लैंड टीम की बात करें, तो कप्तान एलेस्टर कुक को ऑफ स्पिनर स्वान, स्विंग गेंदबाज एंडरसन और बल्लेबाज ट्रॉट की कमी खलेगी। बल्लेबाजी में कप्तान एलेस्टर कुक, केविन पीटरसन और बेल की अहम भूमिका होगी।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 10:49 pm Kategori:

Entri Populer