sponsor

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

सिंगरौली का कायाकल्प करने की तैयारी



 रवि अवस्थी,भोपाल। राजधानी से सर्वाधिक दूरस्थ जिला मुख्यालय सिंगरौली(भोपाल से दूरी 780 किमी.)में शीघ्र ही महानगरों जैसी सुविधाएं मुहैया होगी। इस शहर के कायाकल्प की तैयारी शुरु हो गई है। शहर में करीब सौ करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला स्कूल आॅफ माइंस भी खुलेगा और हवाई पट्टी भीा बनाई जाएगी। यही नहीं शहर की सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही दीगर अधोसंरचना विकास भी शुरु हो गया है। दरअसल, सिंगरौली के दिन बहुरने की मुख्य बजह  यहां मेगा पॉवर प्लांट,एनटीपीसी व एनसीएल कंपनियों की आमद होना है। अब तक यह जिला केवल खनिज उत्पादन के लिए पहचाना जाता था,लेकिन बिजली संयंत्रों की स्थापना से यह पॉवर हब के रूप में जाना जाएगा।
वक्त के अनुरूप सिंगरौली को संवारने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष रुचि है। इसी तारतम्य में श्री चौहान ने  यहाँ मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में सिंगरौली नगर के विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सिंगरौली तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है इस दृष्टि से शहर के मास्टर प्लान और शहर विकास प्लान को दृष्टिगत रखते हुये विकास कार्यों का सुव्यवस्थित नियोजन के निर्देश दिये। श्री चौहान ने इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स की स्थापना और हवाई पट्टी के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स के लिये तकनीकी शिक्षा विभाग को सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। संस्थान की प्रारंभिक तैयारियाँ शुरू कर दी गयीं हैं।
दें भरपूर मुआवजा,रोकें अतिक्रमण
हवाई पट्टी निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये जो जमीन अधिग्रहीत की जायेगी उसके मालिक को भरपूर मुआवजा दिया जाना चाहिये। उन्होंने भविष्य की विकास योजनाओं के नियोजन के परिप्रेक्ष्य में नये अतिक्रमण को हर हालत में रोकने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शहरी जनसंख्या के लिये मुख्यमंत्री शहरी जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर की सड़कों के निर्माण, चौराहों का सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था, शहरी यातायात और जरूरी सामुदायिक महत्व की अधोसंरचनाएं विकसित करने के लिये समय-सीमा में परियोजनाएं पूरी होना चाहिये। भविष्य में होने वाले विस्तार को देखते हुये योजनाएं बनानी चाहिये। मुख्यमंत्री ने सिंगरौली जिला अस्पताल के भवन को आधुनिक आकल्पन के अनुसार और बढ़ती जनसंख्या की जरूरतों को देखते हुये सुविधा सम्पन्न बनाने के निर्देश दिये।
चलेगी आधा दर्जन सिटी बसें
बैठक में बताया गया कि अगले माह से सिंगरौली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के अंतगर्त शहर के 6 मार्गों पर बसों का संचालन होने लगेगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीव्ही लगाये जायेंगे। शहरी गरीबों के लिये तीन सौ आवासों का निर्माण चालू है। पथ पर विक्रय करने वालों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाथ ठेला चालकों को भी अभियान चलाकर बैंकों से सहायता दिलायी जायेगी।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 10:56 pm Kategori:

Entri Populer