
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में हरियाणा के रोजगार मंत्री शिवचरण शर्मा ने कहा कि गीतिका खुदकुशी केस कोई बड़ा मामला नहीं है। बात बस इतनी सी है कि गोपाल कांडा ने एक गलत नौकर रख लिया था।
गत 29 दिसंबर को कांडा के जन्मदिन समारोह में शर्मा ने यह बयान दिया। हालांकि यह मामला फिलहाल अदालत में है और इसमें अभी तक कांडा को बेल भी नहीं मिली है।
आईएनएलडी ने इस बयान की निंदा करते हुए मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग की है। हरियाणा के एक अन्य मंत्री और कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय सिंह ने भी इस बयान को गलत बताते हुए कहा कि सरकार और कांग्रेस खुद को इस बयान से अलग करती है। उन्होंने कहा कि चूंकि शर्मा कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, वह निर्दलीय विधायक चुने गए हैं इसलिए कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिर भी हम कहेंगे कि किसी को भी सोच-समझ कर बयान देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें