sponsor

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

प्यार से इंकार करने पर जिंदा जलाने की कोशिश


लखनऊ।।01 jan. agency दिल्ली गैंग रेप के खिलाफ देश भर में चले आंदोलन के दबाव में भले ही केंद्र सरकार कड़े कानून बनाने की तैयारी कर रही हो, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में कोई कमी नहीं आ रही है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का है। युवती से एकतरफा प्यार करने वाले एक युवक ने उसके घर में घुसकर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती करीब 90 फीसदी झुलस गई। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना सासनी थाना इलाके के लोहर्ला गांव की है, जहां अर्जुन नाम के एक शादीशुदा युवक ने सोमवार देर रात अपने पड़ोस में रहने वाली 21 साल की युवती के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। उस वक्त घर में वह अकेली थी। अर्जुन लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उस पर रिश्ता बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। पीड़िता को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

डीएसपी राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि अर्जुन आए दिन उसे राह चलते परेशान करता था। पूरी घटना की जांच की जा रही है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 4:49 am Kategori:

Entri Populer