
घटना सासनी थाना इलाके के लोहर्ला गांव की है, जहां अर्जुन नाम के एक शादीशुदा युवक ने सोमवार देर रात अपने पड़ोस में रहने वाली 21 साल की युवती के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। उस वक्त घर में वह अकेली थी। अर्जुन लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उस पर रिश्ता बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। पीड़िता को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
डीएसपी राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि अर्जुन आए दिन उसे राह चलते परेशान करता था। पूरी घटना की जांच की जा रही है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें