sponsor

सोमवार, 14 जनवरी 2013

महज 20 मिनट ही चली फ्लैग मीटिंग--


नई दिल्ली। एलओसी पर चकां दा बाग में भारत-पाक के बीच ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान से भारतीय सैनिक के सिर काटने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वहीं पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक का सिर साथ ले जाने की बात को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि मीटिंग में दोनों देशों के ब्रिगेडियर के बीच बातचीत में एक-दूसरे की तरफ से फिलहाल तक हुई कार्रवाईयों का जिक्र किया गया। भारत की तरफ से ब्रिगेडियर संधू ने बातचीत की अगुआई की।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू हुई थी। इसमें भारत और पाक के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर चर्चा की गई। मीटिंग में इसे खत्म करने के उपायों पर भी बात हुई। वहीं फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए भारतीय सैनिक का सिर ले जाने की बात से इंकार कर दिया।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 5:04 am Kategori:

Entri Populer