sponsor

रविवार, 30 दिसंबर 2012

पाकिस्तान में जहरीली दवा पीने से 34 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खांसी की जहरीली दवा पीने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों की माने तो रविवार को लगभग 40 लोगों में  जहरीली दवा के लक्षण हैं और उनका गुजरांवाला शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ मरीजों के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रभावित लोगों ने 40 रुपये में बिकने वाली खांसी की दवा का सेवन किया था। जिसे पीने के कुछ ही समय बाद लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि विषाक्त दवा पीने से मरीजों के महत्वपूर्ण आंतरिक अंगों को क्षति पहुंची है। कुछ लोगों ने नशे के लिए इस दवा का सेवन किया था लेकिन अत्यधिक मात्रा होने की वजह से उनकी मौत हो गई।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 11:42 pm Kategori:

Entri Populer