sponsor

शनिवार, 17 नवंबर 2012

आपसी गोलीबारी में शराब कारोबारी पॉन्‍टी चड्ढा की मौत


नई दिल्ली, एजेंसी
 17 novemverविवादास्पद शराब कारोबारी पॉन्‍टी चड्ढा और उनके भाई हरविंदर चड्ढा दक्षिण दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस में शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए हैं।
     
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना पॉन्‍टी चड्ढा के छतरपुर स्थित फार्महाउस पर आज दोपहर हुई। पॉटी के भाई हरविंदर भी इस गोलीबारी में मारे गए। बताया जाता है कि पॉन्‍टी और उसके भाई के रिश्ते अच्छे नहीं थे और उनके बीच भूमि के स्वामित्व को लेकर तकरार चल रही थी।
     
हालांकि पुलिस सूत्रों ने पहले कहा कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे को गोली मार दी, लेकिन बाद में कहा कि हरविंदर ने पॉन्‍टी पर गोली चलाई, जिसके बाद पोंटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी।
      
पोंटी चड्ढा के घर पर गोली चलने की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले, पांच अक्टूबर को पोंटी के मुरादाबाद स्थित पैतृक निवास में भी गोलीबारी की घटना हुई थी।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 4:23 am Kategori:

Entri Populer