sponsor

शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

श्वेता भट्ट को टिकट से क्यो बौखलाई बीजेपी?


नई दिल्ली। श्वेता भट्ट गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर मणिनगर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। श्वेता भट्ट उन्हीं आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी हैं जो लंबे समय से गुजरात दंगों के मामले में मोदी की भूमिका पर सवाल खड़े करते रहे हैं।
कांग्रेस के इस फैसले से बीजेपी भड़की हुई है। उसका आरोप है कि संजीव भट्ट कांग्रेस के इशारे पर ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ आरोप लगाते रहे हैं।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 9:03 am Kategori:

Entri Populer