sponsor

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

14 को इंदौर आएंगी विद्या बालन, दिखाएंगी निर्मल भारत की तस्वीर



भोपाल। अपनी अनोखी अदाओं के लिए चर्चित फिल्म अभिनेत्री सुश्री विद्या बालन राज्य के इंदौर जिले की देवगुरडिया गांव में निर्मल भारत की तस्वीर बताएंगी। आयोजन की तैयारियों के लिए प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव इंदौर में डेरा डाले हुए हैं। टायलेट की तुलना मंदिरों से करने वाले देश के ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दरअसल, आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को इंदौर जिले की उक्त पंचायत से निर्मल भारत यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश में कागजी तौर पर यूं तो शताधिक निर्मल ग्राम हैं लेकिन महज देव गुरडिया ही ऐसी पंचायत है जहां स्वच्छ गांव की परिकल्पना साकार हो सकी। ग्रामीण विकास मंत्रालय के उक्त कार्यक्रम को मप्र में भी लागू किया जाना तय था। इस नाते इस पंचायत का चयन किया गया। योजना के क्रियान्वयन को लेकर किसी तरह की बदनामी न हो इसलिए देव गुरडिया में बाकी बची कसर को दूर करने की कवायद जारी है और इसके लिए प्रदेश के पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने मोर्चा संभाला है। इस काम के लिए वह गुरुवार को ही इंदौर पहुंचे व  यात्रा निकलने तक वहीं रहेंगे। श्री भार्गव इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। इस नाते वह कल व परसों जिला योजना समिति की बैठक लेने समेत दीगर कामों को भी अंजाम देंगे। इसके बाद वह 14 अक्टूबर को यात्रा का शुभारंभ करवाने के बाद ही भोपाल लौटेंगे। श्री रमेश इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व फिल्म अभिनेत्री सुश्री विद्या बालन विशिष्ट अतिथि होंगी। यंू तो सुश्री बालन का निर्मल भारत कार्यक्रम से सीधा कोई वास्ता नहीं लेकिन सरकार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी ग्लेमरस छवि को भुनाना चाहती है ताकि कार्यक्रम व यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भीड जमा हो सके। इसी सिलसिले में गुरुवार को विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरुणा शर्मा ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की।

ads

Entri Populer