sponsor

बुधवार, 22 अगस्त 2012

बारिश से जयपुर में तबाही,मप्र में बरगी.तवा के गेट खुले जयपुर एजेंसी। बीती देर रात हुई तेज बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त.व्यस्त कर डाला। बारिश आज सुबह बंद हो गई लेकिन रात भर में इसने भारी तबाही मचा डाली। बारिश के कारण शहर के सौ से अधिक निचली कालोनियों में पानी भर गया । बारिश के कारण एक दर्जन लोगो के मारे जाने के भी समाचार हैं। पानी भरने से कई लोग पूरी रात घरों की छतों पर बैठे रहे। बारिश के पानी से सडकों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जोरदार बारिश हुई। इधर तेज बारिश के चलते मप्र में भी जबलपुर जिला स्थित बरगी बांध के आज 17 गेट खोले गए तो होशंगाबाद जिले के तवा बांध के भी आधा दर्जन से अधिक गेट खोलने पडे। इससे प्रदेश में नर्मदा उफान पर है ।

ads

Entri Populer