sponsor

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

पीसीवी टीके करेंगे निमोनिया और मेनिन्जाइटिस से बच्चों की सुरक्षा

भोपाल।भारत सरकार ने मध्यप्रदेश में टीकाकरण के लिए न्यूमोकोकल कॉन्‍जगेट टीकों (पीसीवी) की 26 लाख खुराक प्रदान की है। ये टीके सभी बच्‍चों को नि:शुल्‍क लगाए जाएंगे। इससे उन परिवारों के टीकाकरण के खर्च में कमी आएगी जो सरकारी प्रणाली के बाहर बच्‍चों को टीके लगवाने पर पैसा खर्च करते हैं।

यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मप्र में मिशन निदेशक एस. विश्वनाथन ने दी। वे पीसीवी टीकाकरण पर आयोजित मीडिया कार्यशाला में बोल रहे थे। कार्यशाला का आयोजन राज्‍य टीकाकरण सेल ने यूनिसेफ, यूएनडीपी, डब्‍ल्‍यूएचओ की भागीदारी तथा  आईएपी,आईएमए और जेएसआई के सहयोग से किया था। टीकाकरण अभियान की तैयारियों का उल्‍लेख करते हुए विश्‍वनाथन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्‍सा अधिकारियों के साथ मैदानी अमले का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न हो चुका है।

राज्‍य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्‍ला ने बताया कि न्यूमोकोकल कॉन्‍जगेट टीका प्रदेश में निमोनिया और मेनिन्जाइटिस से होने वाली बच्चों की मृत्‍यु को रोकने में सहायक होगा। यह टीका लगभग3800 रुपये का है मगर मध्य प्रदेश के सभी बच्चों को नि:शुल्‍क प्रदान किया जाएगा।

 स्‍टेट कोल्‍ड चेन अधिकारी डॉ. विपिन श्रीवास्‍तव ने टीकों को तय तापमान पर सुरक्षित रखने वाली कोल्‍ड चेन प्रणाली का प्रदर्शन किया। यूनिसेफ मप्र की स्‍वास्‍थ्‍यविशेषज्ञ डॉ. वंदना भाटिया ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सभी बच्चों को यह टीका लगाने के बाद मप्र में 13,500 बच्‍चों को न्यूमोकोकल निमोनिया से बचा सकेंगे।

 यूनिसेफ मप्र के संचार अधिकारी अनिल गुलाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। निदेशक एनएचएम और नर्सिंग डॉ. जे. एल. मिश्रा, उप निदेशक, टीकाकरण डॉ. ओ.पी. तिवारी और यूएनडीपी व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि कार्यशाला में उपस्थित थे।

क्‍या है पीसीवी?

 न्यूमोकोकल कॉन्‍जगेट टीका इंजेक्शन से लगाया जाने वाला टीका है जो न्यूमोकोकल निमोनिया और मेनिन्जाइटिस से संरक्षण प्रदान करता है। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डेढ़ माह, साढ़े तीन माह तथा नौ माह की उम्र में तीन खुराक दी जाएगी। मध्य प्रदेश में हर साल लगभग 20 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।


ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 9:32 am Kategori:

Entri Populer