जेल अधिकारियों ने लालू को दूसरे कैदियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जेल मैनुअल के मुताबिक प्रत्येक कैदी को जेल में काम करना पड़ता है। रेल मंत्री रहते हुए लालू ने बिजनेस के बड़े-बड़े संस्थानों के छात्रों को मैनेजमेंट के गुर सिखाए थे।
30 सितंबर को चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए लालू को गुरुवार को सजा सुनाई गई। सीबीआई कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत चारा घोटाले के दोषियों को सजा सुनाई थी। कोर्ट ने 5 साल की जेल के साथ लालू पर 25 लाख रुपये जुर्माना भरने के लिए भी कहा।
अब सीबीआई चारा घोटाले के एक केस में लालू को हुई सजा के कागजात लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को सौंपेगी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें