sponsor

रविवार, 11 अगस्त 2013

हैदराबाद रैलीः ओबामा की नकल पर उतरे मोदी



नई दिल्ली11 august2013।। बीजेपी कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार दक्षिण भारत में रैली की। रैली में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शैली की नकल करते दिखे। उन्होंने न केवल बराक ओबामा का नारा उधार लिया, बल्कि भाषा भी उन्हीं की रखी।

रैली में मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि अपनी करतूतों पर यूपीए सरकार चलाने वालों को डूब मरना चाहिए। हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त बना कर हम एनटीआर को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। अंत में मोदी ने अमेरिकी प्रेजिडेंट ओबामा की तरह रैली में मौजूद लोगों से 'YES WE CAN, YES WE WILL DO' के नारे लगवाए। मोदी की रैली में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे। ये लोग नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 5 रुपये का टिकट लेकर आए थे। आंध्र बीजेपी ने इस रैली का नाम 'नवभारत युवाभेरी' रखा था।

हैदराबाद में आयोजित इस 'नवभारत युवाभेरी' में नरेंद्र मोदी ने तेलुगू में अपने भाषण की शुरुआत की। हालांकि, शुरुआती अभिवादन के बाद जल्द ही वह अपने चिर-परिचित अंदाज में हिन्दी में भाषण देने लगे।
कहां है पीएम का वादा?
मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले जब पाकिस्तान की सेना ने हमारे जवान का सिर काट लिया था तो देश के पीएम ने कहा था कि ऐसी घटना दोबारा होगी तो हम पाकिस्तान से हिसाब चुकता करेंगे। अब पाकिस्तानी सेना ने हमारे 5 जवानों को गोलियों से भून दिया है, लेकिन पीएम चुप हैं। ऐसा लग रहा है कि वोट बैंक की राजनीति में डूबी इस सरकार के लिए देश की सुरक्षा कोई मायने ही नहीं रखती। मैं पूछना चाहता हूं देश के पीएम से कि आपने देशवासियों से जो वादा किया था उसका क्या हुआ? आप पाकिस्तान से कब हिसाब चुकता करेंगे?'

किश्तवाड़ में राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र
मोदी ने किश्तवाड़ की हिंसा का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा, 'किश्तवाड़ सुलग रहा है। न जाने कितने लोग मारे गए हैं। कितनी दुकानों को और कितने घरों को जलाया गया है यह भी नहीं मालूम। जम्मू-कश्मीर की सरकार छुपाना चाहती है। वह कुछ भी नहीं बताना चाहती है। हमारे सीनियर साथी अरुण जेटली जब किश्तवाड़ जाना चाह रहे थे तो उन्हें जम्मू एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। उन्हें किश्तवाड़ नहीं जाने दिया गया। वहां पर राष्ट्र विरोधी ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं और केंद्र की सरकार भी चुपचाप बैठी है।'

बांग्लादेशी घुसपैठियों को छूट
मोदी ने कहा, 'देश की सुरक्षा खतरे में है। आज बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ के जवानों को घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए गए हैं। यहां तक कहा गया है कि अगर घुसपैठिए आक्रमक रवैया अपनाते हैं तो उन्हें बिना किसी दिक्कत के भारत में प्रवेश करने दिया जाए। यही नहीं इटली के सैनिक हमारे निर्दोष मछुवारों की हत्या कर देते हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है। यह सब वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की सरकार कर रही है।'

चीन की तरफदारी
मोदी ने चीनी घुसपैठ के मसले को भी उठाया। उन्होंने कहा, 'चीन की सेना सीमा पार करके देश के अंदर आ गई थी। चीनी सेना तो वापस अपने देश चली गई, लेकिन हमारी सेना को अपने ही देश में पीछे हटना पड़ा। यह दुर्भाग्य की बात है। इससे भी दुर्भाग्य की बात है कि घटना के बाद बड़ी-बड़ी बाते करने वाले विदेश मंत्री जब चीन गए तो उसे आंख दिखाने की बजाये उसकी बड़ाई की। विदेश मंत्री ने कहा कि पेइचिंग बहुत सुंदर शहर है। मुझे यहीं बस जाने का मन करता है। शर्म आनी चाहिए इस सरकार को। डूब मरना चाहिए यूपीए सरकार चलाने वालों को।'

डिवाइड ऐंड रूल के सहारे कांग्रेस करती है राज
नरेंद्र मोदी ने रैली में आंध्र प्रदेश के बंटवारे का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस डिवाइड ऐंड रूल का सहारा लेकर आज तक राज करती आई है। आंध्र का बंटवारा कर कांग्रेस ने भाई-भाई को लड़वा दिया है। एनडीए सरकार में भी राज्यों का बंटवारा हुआ था। कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि तेलंगाना जरूर बने, लेकिन सीमांध्र के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। अगर यह बंटवारा करना ही था तो सरकार ने पहले से सीमांध्र के लिए राजधानी बनाने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए। अगर यह काम 2004 में किया गया होता तो आज विवाद नहीं होते।'

कांग्रेस मुक्त भारत ही होगा एनटीआर को श्रद्धांजलि
रैली में मोदी ने राजनीतिक दांव भी चले। उन्होंने आंध्र के सबसे लोकप्रिय नेता रहे एनटीआर को याद किया। उन्होंने कहा कि एनटीआर की मदद से केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बन पाई थी। हम इस देश को कांग्रेस मुक्त करके एनटीआर को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

आंध्र में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में लंबे समय से कांग्रेस की सरकारें हैं। विकास का ढिंढोरा पीटा जाता है, लेकिन देश में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं इन्हीं दोनों प्रदेशों में होती हैं। यहीं के किसान सबसे ज्यादा खुदकुशी करते हैं।'

युवाओं का अभिवादन
नरेंद्र मोदी ने रैली में आए युवाओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, 'आप 5 रुपये का टिकट खरीद कर मुझे सुनने आए हैं। टिकट का यह पैसा उत्तराखंड पीड़ितों के लिए भेजा जाएगा। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के पीड़ितों के साथ आप भी खड़े हैं।'

इसके पहले मोदी जब मंच पर पहुंचे तो उनका स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। एयरपोर्ट पर भी नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और सीनियर नेता बंडारू दत्तात्रेय, विद्यासागर राव ने उनका स्वागत किया।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 8:35 am Kategori:

Entri Populer