sponsor

शनिवार, 4 मई 2013

चिकित्सा शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान एवं भत्ते स्वीकृत


भोपाल 04मई //राज्य शासन ने चिकित्सा महाविद्यालयों/दंत चिकित्सा महाविद्यालय के शासकीय-स्वशासी चिकित्सा शिक्षकों एवं दंत चिकित्सा शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान एवं भत्ते स्वीकृत किये हैं।

पदनाम

वेतनमान एवं भत्ते
संचालक, चिकित्सा शिक्षा
37400-67000 + 10,000 ग्रेड-पे + 5000 विशेष भत्ता
अधिष्ठाता/संचालक प्रोजेक्ट
37400-67000 +  10,000 ग्रेड-पे + 3000 विशेष भत्ता
संयुक्त संचालक, चिकित्सा शिक्षा एवं संयुक्त संचालक-सह-अधीक्षण/प्राचार्य दंत चिकित्सा महाविद्यालय
37400-67000 +  10,000 ग्रेड-पे + 2000 विशेष भत्ता
प्राध्यापक, चिकित्सा महाविद्यालय/ प्राध्यापक दंत चिकित्सा महाविद्यालय
37400-67000 + 10,000 ग्रेड-पे
सह-प्राध्यापक, चिकित्सा महाविद्यालय + रीडर दंत चिकित्सा महाविद्यालय
37400-67000 + 9,000 ग्रेड-पे
सहायक प्राध्यापक, चिकित्सा महाविद्यालय, लेक्चरार, दंत चिकित्सा महाविद्यालय
15,600-39100 + 7000 ग्रेड-पे
5 वर्ष के बाद ग्रेड-पे 8000
ग्रेड-पे रुपये 8000 स्वीकृत होने के 3 वर्ष बाद सह-प्राध्यापक का वेतनमान + ग्रेड-पे
प्रदर्शक, चिकित्सा महाविद्यालय + ट्यूटर दंत चिकित्सा महाविद्यालय
15,600-39100 + 6000 ग्रेड-पे
इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षक भत्ता स्वीकृत किया गया है, जो शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों/दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के सभी शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सा शिक्षकों को देय होगा।
संचालक चिकित्सा शिक्षा/अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय/संचालक प्रोजेक्ट/संयुक्त संचालक चिकित्सा शिक्षा/संयुक्त संचालक-सह-अधीक्षक संबद्ध चिकित्सालय/प्राचार्य दंत चिकित्सा महाविद्यालय/प्राध्यापक चिकित्सा महाविद्यालय/दंत चिकित्सा महाविद्यालय
 Rs. 6000 प्रति माह
सह-प्राध्यापक, चिकित्सा महाविद्यालय/रीडर दंत चिकित्सा महाविद्यालय
 Rs. 5000 प्रतिमाह
सहायक प्राध्यापक, चिकित्सा महाविद्यालय/ व्याख्याता, दंत चिकित्सा महाविद्यालय/अधीक्षक संबद्ध चिकित्सालय
 Rs. 4000 प्रतिमाह
प्रदर्शक चिकित्सा महाविद्यालय/ट्यूटर दंत चिकित्सा महाविद्यालय
 Rs. 3000 प्रतिमाह

ads

Entri Populer