नई दिल्ली 16april 2013 ।। दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर बाद भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। ये झटके तीन बार महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। हालांकि फिलहाल इस भूकंप से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मंगलवार दोपहर बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ ही कश्मीर और राजस्थान के विभिन्न इलाकों में भूकंप के तीव्र झटके आए। पश्चिम भारत में गुजरात के विभिन्न इलाकों में भी ये झटके महसूस किए गए। झटके इतने जोरदार थे कि लोगों में घबराहट फैल गई। कुछ सेकंड के अंतराल में तीन बार ये झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 बताई गई है। इसका केंद्र पाक-ईरान सीमा पर बताया जा रहा है। ईरान के खाश से करीब 86 किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र। जमीन की सतह से 15 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र। इसके अलावा जिस इलाके में भूकंप का केंद्र था, वह गहन आबादी का इलाका नहीं है। इस वजह से तीव्रता ज्यादा होने के बावजूद जान-माल के खास नुकसान की आशंका नहीं है।
भारत में नुकसान की नहीं
इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस वजह से घबराहट तो फैली, लेकिन चूंकि भूकंप का केंद्र हिंदुस्तान से काफी दूर है, इसलिए हिंदुस्तान में तीव्रता कम थी और यहां इससे किसी खास नुकसान की आशंका नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें