sponsor

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

पाक का 'जासूस' परिंदा भारत में पकड़ा गया


 जयपुर मंगलवार, 16 अप्रैल, 2013भारत के सीमा रक्षकों ने राजस्थान के सीमावर्ती ज़िले जैसलमेर में सरहद के निकट पाकिस्तान की और से दाख़िल हुए एक बाज़ पक्षी को निर्जीव हालत में पकड़ा है.
इस परिंदे में एक एंटीना भी लगा था. एंटीना लगा होने के कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के अधिकारी सतर्क हो (भारत-पाक सीमा पर एंटीना के साथ कोई पक्षी पहली बार मिला है.)गए हैं और इस बात की तहक़ीक़ात कर रहे हैं कि कही इसका इस्तेमाल जासूसी के लिए तो नहीं किया जा रहा था.
यहां इस पक्षी की मौत हो गई. बीएसएफ़ के जवानों को मौक़े पर पक्षी के पंख ज़मीन पर बिखरे मिले.
इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस परिंदे ने रेगिस्तान में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया हो.

सीएच-434 एंटीना

सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि पक्षी के साथ दस इंच का एक एंटीना भी लगा था. इस पर सीएच-434 अंकित था.
 सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक़ वैसे तो इस पक्षी के पाकिस्तानी क्षेत्र में शिकार में इस्तेमाल की जानकारी मिली है. लेकिन इसके साथ लगे एंटीना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
लिहाज़ा इस पहलू की भी जांच की जा रही कि कही इस पक्षी का जासूसी में तो उपयोग नहीं किया जा रहा था.
ये पहला मौक़ा नहीं है जब सरहद पार से कोई बाज़ इस तरफ़ दाखिला हुआ हो.
इससे पहले भी एक बाज़ एंटीना के साथ ज़िंदा पकड़ा जा चूका है. सूत्रों ने बताया कि सीमा के उस पार अरब के रईस पाकिस्तान के मरुस्थली इलाक़े में शिकार के लिए आते है और शिकार के लिए प्रशिक्षित बाज़ को काम में लेते है.
लेकिन एक बाज़ के साथ किसी उपकरण के जुड़े होने से सुरक्षा बल सतर्क हो गए है.
इसके लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. जैसलमेर ज़िले में मरुस्थल है. इस ज़िले की लगभग 480 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से लगती है.
सरहद पर तारबंदी है और दोनों तरफ़ संगीनों का साया है, लेकिन ज़मीन पर सरहद तो इंसान ने बनाई है.
धरती का सीना चाक कर खिंची गई लकीर और उस पर लगी बंदिशों को परिंदे कहां मानते हैं!
From BBC hindi news.com with courtsey 

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 6:02 am Kategori:

Entri Populer