घटना की उच्च-स्तरीय जॉच होगी
इधर, उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कल हुई छेड़छाड़ की घटना की जाँच करवाने के निर्देश दिये हैं। जाँच के लिए तीन सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति बनाई गई है। इस समिति में डॉ. प्रमिला मैनी निदेशक उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, डॉ. शोभना वाजपेयी मारू, प्राचार्य शासकीय नूतन कन्या महाविद्यालय और डॉ. मंजुला शर्मा, प्राचार्य शासकीय एम.एल.बी.महाविद्यालय, भोपाल शामिल है। समिति घटना के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और प्राध्यापकों की भूमिका की जाँच करेगी। यह समिति तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा घटना के दौरान कही गई आपत्तिजनक बातों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लेने के निर्देश भी कुलपति और कुलसचिव को दिये हैं। एक अन्य आदेश के तहत विवि के भौतिक शास्त्र विभाग के प्रमुख प्रोफेसर एस.पी.सान्याल को निलम्बित कर दिया गया है। उनके द्वारा की गयी अनुशासनहीनता पर विभागीय जाँच कर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी।
समीक्षा होगी
उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए गठित समितियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में सुरक्षा के उपायों का भी रिव्यू कर व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं। विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के अध्ययन के लिए सुरक्षित और प्रेरणात्मक वातावरण बनाने की जवाबदारी कुलपति और कुलसचिव की है। श्री शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसरों में अध्ययन/ अध्यापन के वातावरण के लिए कुलपति और कुलसचिव सीधे जिम्मेदार होंगे। ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जो किसी भी तरह वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।
ज्ञात हो कि गुरुवार को फिजिक्स विभाग की दो छात्राओं से विवि परिसर में छेड़छाड़ की घटना हुई थी। छात्राएं जब इस मामले की शिकायत करने प्रो. सान्याल के पास गई थी तो वह शराब के नशे में धुत मिले। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब प्रो. सान्याल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शराब क्या वह तो सिगरेट भी दफतर में पीते हैं और इसके साथ ही उन्होंने सिगरेट निकाल कर मुंह में दबा ली। मीडिया कर्मियों ने जब इन घटनाक्रमों के बारे में वीसी प्रो. दुबे व रजिस्ट्रार श्री तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने भी गैर जिम्मेदारना बयानबाजी की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें