sponsor

शनिवार, 12 जनवरी 2013

कुत्ते ने दिया सुराग और हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा

जयपुर। राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक सेक्‍स रैकेट का खुनाया कर चार महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आप यह बात सुनकर चौक जायेंगे कि पुलिस इस सेक्‍स रैकेट तक एक कुत्‍ते की मदद से पहुंची। खास बात यह है कि वो कुत्‍ता किसी का और का नहीं बल्कि सेक्‍स रैकेट की संचालिका का ही था। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सेक्‍स रैकेट की संचालिका ने लोगों को अपने अड्डे से दूर रखने के लिये एक कुत्‍ता पाल रखा था। कुत्‍ता विदेशी नस्‍ल का था और देखने में बेहद खतरनाक था। गुरुवार की सुब‍ह सेक्‍स रैकेट संचालिका और पड़ोसी रवींद्र सिंह का कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद सेक्‍स रैकेट संचालिका ने पड़ोसी के उपर कुत्‍ता छोड़ दिया। कुत्‍ते ने रवींद्र को बुरी तरह काट लिया। कुत्‍ते के काटने के बाद रवींद्र ने सेक्‍स रैकेट संचालिका पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब छानबीन शुरु की और घटनास्‍थल पहुंची तो सेक्‍स रैकेट के बारे में भी सूचना मिली। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जिस्‍म के धंधे में लिप्‍त चार महिलाओं और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 1:42 am Kategori:

Entri Populer