Jan 15 2013,इस्लामाबाद।।। पाकिस्तान एक बार फिर बेहद गंभीर राजनीति मुश्किल में फंस गया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने को कहा है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हालात को देखते हुई पीपीपी की इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है। पाक पीएम परवेज अशरफ पर रेंटल पावर प्रॉजेक्ट में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप हैं। इसमें में वह मुख्य आरोपी भी हैं। अशरफ के अलावा उनके कई मंत्रियों और पावर कंपनी के अधिकारियों को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। उधर, पाकिस्तानी संसद, विधानसभाओं को भंग करने और सरकार के इस्तीफे समेत कई मांगों को लेकर लॉन्ग मार्च के साथ संसद के बाहर हजारों समर्थकों के जमे इस्लामी विद्वान डॉ. ताहिरुल कादरी ने सुप्रीम कोर्ट को इस फैसले के लिए मुबारकबाद दी है। संसद भंग करने की मांग पर अड़े कादरी के तेवर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से और कड़े हो गए हैं।
'राजा रेंटल' पड़ गया था नामः गौरतलब है कि राजा परवेज अशरफ जब जल व ऊर्जा मंत्री थे, तब उन पर रेंटल पावर प्रोजेक्ट में घोटाले के आरोप लगे थे। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की जांच के बाद उन्हें मजबूरन अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 1.5 बिलियन डॉलर के इस रेंटल पॉवर प्रोजेक्ट घोटाले में फंसने के बाद राजा परवेज अशरफ के विरोधी उन्हें 'राजा रेंटल' भी कहने लगे थे।
गिलानी के बाद बने थे पीएमः राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ करप्शन के आरोप न खोलने पर पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को सुप्रीम कोर्ट के अयोग्य घोषित करने के बाद राजा परवेज अशरफ को पीएम बनाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें