sponsor

मंगलवार, 15 जनवरी 2013

गिरफ्तार होंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री



'राजा रेंटल' पड़ गया था नामः गौरतलब है कि राजा परवेज अशरफ जब जल व ऊर्जा मंत्री थे, तब उन पर रेंटल पावर प्रोजेक्ट में घोटाले के आरोप लगे थे। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की जांच के बाद उन्हें मजबूरन अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 1.5 बिलियन डॉलर के इस रेंटल पॉवर प्रोजेक्ट घोटाले में फंसने के बाद राजा परवेज अशरफ के विरोधी उन्हें 'राजा रेंटल' भी कहने लगे थे।

गिलानी के बाद बने थे पीएमः राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ करप्शन के आरोप न खोलने पर पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को सुप्रीम कोर्ट के अयोग्य घोषित करने के बाद राजा परवेज अशरफ को पीएम बनाया गया है।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 10:16 am Kategori:

Entri Populer