sponsor

बुधवार, 2 जनवरी 2013

बेटी को 869 करोड़ रुपए का दहेज

बीजिंग। चीन के बिजनेस टाइकून वू रुईबाओ ने अपनी बेटी को दहेज में 869 करोड़ रुपए दिए हैं। टाइल व्यापारी वू ने इतनी बड़ी धनराशि देकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसमें 4 डिब्बे भरकर सोना, पोर्श, मर्सिडीज बेंज, कंपनी के शेयर और प्रॉपर्टी शामिल हैं। इतना ही नही वू ने बेटी के लिए एक बैंक खाता खुलवाया। खाते में 17 करोड़ 72 लाख रुपए और कंपनी के 50 लाख शेयर जमा करवाए हैं। इन शेयर की कीमत 88 करोड़ 56 लाख रुपए है। तोहफों की लिस्ट में कुआंगजाउ स्थित रिटेल स्टोर, ओलिंपिक विला और वांडा मैंशन शामिल है। रुईबाओ की बेटी ने अपने बचपन के दोस्त जू से शादी की है। जू एक सिविल सर्वेंट है। 28 दिसंबर से शुरू हुआ शादी का समारोह 8 दिन तक चलेगा। बेटी की खुशहाल जिंदगी की दुआ के लिए वू ने 13 करोड़ 28 लाख रुपए दान भी किए हैं

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 11:02 pm Kategori:

Entri Populer