sponsor

शनिवार, 1 दिसंबर 2012

मध्यप्रदेश :सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव



कम्प्यूटर लेगा ‘दौड़’ की परीक्षा भोपाल। प्रदेश पुलिस में सिपाहियों के करीब साढ़े 6हजार पदों के लिए 29 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा 14 दिसंबर से राज्य के चार प्रमुख महानगरों में होगी। यह पहला मौका है उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा कम्प्यूटर लेगा। ऐसा भर्ती में पारदर्शिता बरतने के लिए किया गया है। इसके लिए आठ सौ मीटर की दौड़ के लिए उम्मीदवारों के पैरों में रेडियो फ्रेक्वेंसी आधारित आर एफ टैग लगाया जाएगा। यह टैग परीक्षार्थी की दौड़ के पूरा करने के समय को दर्ज करेगा। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता की मंशा पर भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार को शामिल नहीं किया गया है।
   उल्लेखनीय है,कि पुलिस महकमे में सिपाहियों के 6517पदों के लिए   लिखित परीक्षा गत 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। व्यापमं द्वारा आयोजित इस परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से 29हजार 98 ही सफल रहे। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आगामी 14 से 21 दिसंबर तक भोपाल,जबलपुर,इंदौर व ग्वालियर में आयोजित की जानी है। इसमें आठ सौ मीटर की दौड़ प्रमुख है। दौड़ का समय दर्ज करने में पारदर्शिता बरतने के एिल आर एफ टैग का इस्तेमाल किया जाएगा। यह टैग दौड़ में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पैर में बांधा जाएगा। दौड़ का आंकलन कम्प्यूटर द्वारा किया जाएगा। दरअसल, उम्मीदवार जैसे ही कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने से गुजरेगा तो आर.एफ. टैग के माध्यम से उसके दौड़ में लगे समय की रिकार्डिंग हो जाएगी। दौड़ पूरी होते ही उम्मीदवार को तुरंत इसमें लगने वाले समय की जानकारी की स्लिप मिल जाएगी।  श्री गुप्ता ने कहा है कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार व्यापम की वेबसाइट से अपना सूचना-पत्र डाउन लोड कर सकते हैं। इस सूचना-पत्र में उसी फोटो की प्रति जो आवेदन-पत्र में लगायी गयी थी, को चस्पा कर निर्धारित स्थल में उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
कहां किसकी दौड़
 जबलपुर के रांझी स्थित  6वीं वाहिनी विसबल परेड मैदान में जिला ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दतिया, पन्ना, सिंगरौली, बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी के उम्मीदवार शामिल होगे।
  मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में जिला जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया के उम्मीदवार तथा सभी होमगार्ड सैनिकों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होगी।
 इसी प्रकार परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर में जिला इंदौर, धार, बड़वानी, खण्डवा, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह के उम्मीदवारों की परीक्षा होगी।
 वहीं  पुलिस प्रशिक्षण शाला रेसीडेंसी एरिया, इंदौर में भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन, हरदा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के उम्मीदवार शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल होंगे।

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 4:43 am Kategori:

Entri Populer