अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद की मणिनगर सीट से शुक्रवार की दोपहर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्चा भरा। पर्चा भरते समय मोदी ने अपनी संपत्ति का भी ऐलान किया। मोदी के पास तकरीबन डेढ़ करोड़ की कुल संपत्ति है।
मोदी के पास कैश सिर्फ चार हजार सात सौ रुपये है। राजकोट की नागरिक बैंक में उनके नाम 30,347 रुपये हैं। गांधीनगर में एसबीआई के बैंक खाते में चार लाख 24 हजार 836 रुपये हैं। मणिनगर के एसबीआई बैंक में 10 हजार रुपये हैं। उनके पास 22 लाख 59 हजार 226 रुपये की दो फिक्स डिपॉजिट हैं। 20 हजार रुपये के बॉन्ड, और एनएससी पोस्ट में 4 लाख 917 रुपये हैं।
मुख्यमंत्री के पास करीब एक लाख 23 हजार 777 रुपये के सोने के जेवरात हैं। गांधीनगर में सेक्टर 1 में 401 नंबर का साढ़े तीन हजार वर्गफीट का प्लॉट है जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास है।
गौरतलब है कि राज्य से सबसे अमीर प्रत्याशी राजकोट से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु हैं। इंद्रनील ने पर्चा भरते समय 123 करोड़ 38 लाख रुपये की मिल्कियत अपने पास होने का हलफनामा दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें