हैदराबाद//फेसबुक पर खुद को सुंदर और बांका जवान बताकर एक लड़की को ठगने वाले एक बौने को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला अक्तूबर 2011 का है. हैदराबाद में एक बौने लड़के ने पहले तो फेसबुक पर राजापति नाम से एक जाली फोटो लगाकर एक लड़की से दोस्ती की.दोनों के बीच संवादों का अनवरत सिलसिला शुरू हो गया. संवाद, प्रेम में और प्रेम विवाह के सपनों में बदलने लगा.बाद में जब ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी तो राजापति ने बातों बातों में लड़की को विवाह प्रस्ताव भी भेज दिया. अब तक लड़की पूरी तरह से उसके जाल में फंस चुकी थी लिहाजा उसने झट से इस आमंत्रण पर हामी भर दी.इस बीच लड़के ने बिना किसी देरी के लड़की को गुमराह करना शुरू किया और अपने गुर्दे खराब होने की झूठी खबर उसे दी.6 नवंबर को आखिरकार राजापति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक सार्वजनिक कंपनी के कर्मचारी का बेटा है और उसने कॉलेज की शिक्षा अधूरी छोड़ दी थी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें