sponsor

बुधवार, 7 नवंबर 2012

फेसबुक पर बांका जवान बता कर ठग लिया


 हैदराबाद//फेसबुक पर खुद को सुंदर और बांका जवान बताकर एक लड़की को ठगने वाले एक बौने को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला अक्तूबर 2011 का है. हैदराबाद में एक बौने लड़के ने पहले तो फेसबुक पर राजापति नाम से एक जाली फोटो लगाकर एक लड़की से दोस्ती की.दोनों के बीच संवादों का अनवरत सिलसिला शुरू हो गया. संवाद, प्रेम में और प्रेम विवाह के सपनों में बदलने लगा.बाद में जब ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी तो राजापति ने बातों बातों में लड़की को विवाह प्रस्ताव भी भेज दिया. अब तक लड़की पूरी तरह से उसके जाल में फंस चुकी थी लिहाजा उसने झट से इस आमंत्रण पर हामी भर दी.इस बीच लड़के ने बिना किसी देरी के लड़की को गुमराह करना शुरू किया और अपने गुर्दे खराब होने की झूठी खबर उसे दी.6 नवंबर को आखिरकार राजापति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक सार्वजनिक कंपनी के कर्मचारी का बेटा है और उसने कॉलेज की शिक्षा अधूरी छोड़ दी थी.

पुलिस ने राजापति के पास से चार लाख 75 हज़ार रुपए की राशि और 18.5 तोले सोना, एक लैपटॉप, एक डेटा कार्ड और दो मोबाइल ज़ब्त कर लिए हैं.राजापति ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ सोना बेच दिया था और कुछ एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख कर पैसा लिया था. बाकी सोना ढूंढ निकालने की कोशिश की जा रही है.यह सोना उस लड़की के विवाह के लिए परिवार ने जोड़ कर रखा था. पुलिस ने लड़की का नाम नहीं बताया है.पुलिस की छान-बीन से यह बात भी सामने आई है कि इस बौने ने इसी तरीके से दो और लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया था और उन्हें भी अपने गुर्दे के रोग की झूठी कहानी सुनाकर ठगने की तैयारी कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उन्हें समय रहते सतर्क करके धोखा खाने से बचा लिया.पुलिस का कहना है कि यह अपराध साबित होने पर राजापति को पांच से सात वर्ष तक की सज़ा हो सकती है..from BBC HINDI NEWS with courtesy.


ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 10:52 pm Kategori:

Entri Populer