मिस अर्थ प्रतियोगिता के नजारे
चेक गणराज्य की तेरेजा फायकसोवा (बाएं से दूसरी) को मिस अर्थ 2012 चुना गया. उनके साथ मिस हैं मिस फायर ब्राजील की कैमिल ब्रांट (बाएं), मिस एयर फिलीपींस की स्टेफानी स्टेफानोविट्ज (दाएं से दूसरी) और मिस वॉटर वेनेजुएला की ऑस्मारिएल विलायलोबोस (दाएं)
इस तस्वीर में नेपाल की नगमा श्रेष्ठ, रूस की नतालिया पेरेवेरेगेजा और वेनेजुएला की ओस्मारिएल वियालाबोस को देखा जा सकता है
मिस अर्थ प्रतियोगिता में 91 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. भारत की ओर से प्रतियोगिता में प्राची मिश्रा ने हिस्सा लिया
कुदरत के करीब सुदंरियां. उन्होंने बच्चों के साथ मिल कर वृक्षारोपण भी किया
नीदरलैंड्स की शाउनी विल्हेमिना बुल्ट ने रैंप से अलग साइकलिंग का मौका भी नहीं गंवाया.
ब्राजील की कैमिला इवनिंग गाउन राउंड में कुछ इस अंदाज में रैंप पर दिखाई दीं.
ये हैं नॉर्वे की नीना फ्यालेस्टाड जिन्होंने मिस अर्थ में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
ये हैं इटली की गुइलिया कापुआनी अपने एक दिलकश अंदाज में.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें