sponsor

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

जब सितारे पहुंचे बाल ठाकरे का हाल पूछने

इन दिनों शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है लेकिन फिर भी लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। आम से खास तक लोग ठाकरे का हाल जानने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं।
कल अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मातोश्री पहंचे थे तो आज सलमान खान समेत कई दिग्गज बाल ठाकरे का हाल जानने के लिए उनके घर गये।मालूम हो कि कल रात 11 बजे बाल ठाकरे के बेटे और शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके बाबा पहले से अब बेहतर है।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली से हटा लिया गया है। खैर अभी भी मातोश्री के सामने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस समय ठाकरे हाउस के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
बाल ठाकरे के हाल को देखते हुए कल मुंबई की सारी दुकानें बंद रही। फिल्म वालों ने शूटिंग रोक दी तो वहीं कल लोगों ने मुंबई में भाई-दूज का त्यौहार भी धूम-धाम से नहीं मनाया और तो और लोग बाल ठाकरे की सेहत के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं।
आईये आपको दिखाते हैं कौन-कौन पहुंचा मातोश्री





from http://hindi.oneindia.in with courtesy

ads

Ditulis Oleh : Janprachar.com Hari: 8:27 am Kategori:

Entri Populer