कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए समर्पित अंतर्राष्टीय निप्पोन फाउण्डेशन japan चेयरमेन श्री सुहोई सासाकावा प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर कल 30 अगस्त को भोपाल आएंगे। वह यहां कुष्ठ रोगियों की समस्या व उनके कल्याण के सिलसिले में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष से भी चर्चा करेंगे। यह जानकारी मप्र लेप्रोसी स्टेट लीडर कमेटी के स्टेट लीडर सारंग गायधाने ने दी। उन्होंने कहा कि श्री सासाकावा का यह पहला प्रदेश दौरा है। निप्पोन फाउण्डेशन भारत के विभिन्न राज्यों में कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए लंबे समय से कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में श्री सासाकावा कल सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात कर कुष्ठ रोगियों के उत्थान व फाउण्डेशन के भावी योगदान पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में राज्य मानव अधिकार आयोग मुख्यालय जाएंगे। वहां आयोग के अध्यक्ष से कुष्ठ रोगियों के मानव अधिकारों को लेकर चर्चा होगी। श्री सासाकावा कल ही शाम चार बजे राजधानी के गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम का दौरा कर वहां के कुष्ठ रोगियों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन मीडिया से मुलाकात करने के बाद वह सीहोर के कुष्ठ आश्रम का अवलोकन करेंगे। वह एक सितंबर को इंदौर जाएंगे तथा वहां के कुष्ठ आश्रमों का अवलोकन कर वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होेंगे। कमेटी स्टेट लीडर ने कहा कि मप्र में ही चार हजार से अधिक कुष्ठ रोगी हैं। निप्पोन फाउंडेशन इन रोगियों के लिए प्रति वर्ष आर्थिक व उनका मनोबल बढाने के लिए नैतिक सहयोग प्रदान कर रहा है। इसके लिए नईदिल्ली में भी सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउण्डेशन स्थापित किया गया है। फाउण्डेशन इस दिशा में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत है। श्री सासाकावा की प्रदेश यात्रा का उद्देश्य भी इसी प्रयास की एक कडी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें