sponsor

गुरुवार, 23 अगस्त 2012

अंततः गाजीराम मीणा हत्या के आरोपी बने


 फर्जी एनकाउंटर का मामला,हाईकोर्ट ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश
भोपाल। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने रीवा जोन आईजी गाजीराम मीणा व अन्य चार के खिलाफ हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस तरह मीणा एक और फर्जी एनकाउंटर मामले में फंस गए हैं। यह फर्जी मुठभेड को वर्ष 2005 में अंजाम दिया गया था। मृतक पुलिस कर्मी ही था और उसकी बुआ की याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने यह आदेश मंगलवार को दिया। इस मामले में डबरा टीआई अशोक भदौरिया व दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले श्री मीणा पर शिवपुरी के एक एएसआई दिवारीलाल रावत को भी फर्जी एनकाउंटर में मार डालने का आरोप लग चुका है। मप्र पुलिस में फर्जी एनकाउंटर के ऐसे और भी कई मामले हैं।

ads

Entri Populer